अगर मरने के बाद पता चले कि कोई ख़ुदा नहीं है!


सवाल किया गया कि एक शख़्स ऐसे ख़ुदा की ज़िन्दगी भर इबादत करता रहा जो दिखाई नहीं देता उसके अहकामात पर सारी ज़िन्दगी अमल करता रहा, लेकिन मरने के बाद उसे पता चले कि कोई ख़ुदा नहीं! तो क्या होगा? Nastik Logo Ko Jawab - Hindi

ठहरिए!

Nastik Logo Ko Jawab in Hindi

इस सवाल का जवाब ज़रूर दिया जाएगा लेकिन इस सवाल में एक सवाल हम भी सामिल कर लेते हैं; फ़र्ज़ करो एक शख़्स सारी ज़िन्दगी नास्तिकाना मुन्किराना अंदाज़ में गुज़ारता है किसी ख़ुदा की इबादत नहीं करता, किसी ख़ुदाई क़ानून को नहीं मानता, जन्नत और जहन्नम का इंकार करता है फिर मरने के बाद उसे पता चलता है कि ख़ुदा हक़ है! जन्नत और जहन्नम हक़ है! आख़िरत एक सच है! मुझे बताओ तब क्या होगा!?



यह सवाल हमने इस लिए सामने रखा है कि तस्वीर के दोनों रुख़ सामने रख कर सोचना चाहिए तभी आप अपने नफ़े का सौदा कर सकते हैं!



पहले सवाल का तो बड़ा सादा सा जवाब है कि आपने सारी ज़िन्दगी एक ख़ुदा की इबादत की लोगों से रहम दिली की सिला रहमी की नेक अमल किए, मरने के बाद पता चला कि कोई ख़ुदा नहीं, तो कुछ भी नहीं होगा!




आप मरकर मिट्टी हो जाएंगे! और दोबारा नहीं उठाए जाएंगे! आपके दिमाग़ का शटर जो मौत के वक़्त बंद हुआ था वो बंद ही रहेगा!

यानी अपनी पूरी स्पेंड की गई ज़िन्दगी पर पछताने के लिए आपको दोबारा ज़िन्दा करके उठाने वाला भी नहीं होगा!




लेकिन ठहरिए! अगर ऐसा हुआ कि एक शख़्स ने सारी ज़िन्दगी नास्तिकाना मुन्किराना अंदाज़ में गुजारी शराब ओ शबाब में मगन रहा अल्लाह के क़ानून का ख़िलाफ़ चलता रहा, फिर मरने के बाद उसे पता चला कि ख़ुदा तो मौजूद है! तब क्या होगा?




तब यह होगा कि उसे दोबारा ज़िंदा किया जाएगा उससे उसकी पूरी ज़िन्दगी का हिसाब लिए जाएगा! और आख़िर में उसे हमेशा हमेश के लिए जहन्नम में झोंक दिया जाएगा!


Nastik Logo Ko Jawab - Hindi

अब उसके पास पछताने के लिए एक न ख़त्म होने वाली ज़िन्दगी होगी!




इसी लिए अल्लाह रब्बुल आलमीन अपने कलाम में इरशाद फ़रमाता है:

ہٰذِہٖ جَہَنَّمُ الَّتِیۡ کُنۡتُمۡ تُوۡعَدُوۡنَ

ये वही जहन्नम है जिससे तुमको डराया जाता रहा था।




اِصۡلَوۡہَا الۡیَوۡمَ بِمَا کُنۡتُمۡ تَکۡفُرُوۡنَ

आज इसमें दाख़िल हो जाओ जिसका तुम कुफ्र किया करते थे।



(सूरह यासीन: 63,64)
------------------------

ये भी पढ़ें:-