कन्या भ्रूण हत्या (Sex-selective abortion)
कृपया इस लेख को अवश्य पढ़े और अगर इसे पढ़ कर आपके दिल की धड़कने बढ़ जाये तो शेयर अवश्य करे Bhrun Hatya in Hindi Islam.
कृपया इस लेख को अवश्य पढ़े और अगर इसे पढ़ कर आपके दिल की धड़कने बढ़ जाये तो शेयर अवश्य करे Bhrun Hatya in Hindi Islam.
Bhrun Hatya in Hindi Islam
गर्भपात करवाना गलत माना गया है:-
अमेरिका में सन 1984 में एक सम्मेलन हुआ था - 'नेशनल राइट्स टू लाईफ कन्वैन्शन'. इस सम्मेलन के एक प्रतिनिधि ने डॉ॰ बर्नार्ड नेथेनसन (Medical Doctor) के द्वारा गर्भपात की बनायी गयी, एक अल्ट्रासाउण्ड फिल्म 'साइलेण्ट स्क्रीम' (गूँगी चीख) का जो विवरण दिया था, वह इस प्रकार है- 'गर्भ की वह मासूम बच्ची अभी 12 सप्ताह की थी व काफी चुस्त थी.
हम उसे अपनी माँ की कोख मेँ खेलते, करवट बदलते व अंगूठा चूसते हुए देख रहे थे. उसके दिल की धड़कनों को भी हम देख पा रहे थे. और वह उस समय 120 की साधारण गति से धड़क रहा था. सब कुछ बिलकुल सामान्य था; किन्तु जैसे ही पहले औजार (सक्सन पम्प) ने गर्भाशय की दीवार को छुआ, वह मासूम बच्ची डर से एकदम घूमकर सिकुड़ गयी और उसके दिल की धड़कन काफी बढ़ गयी.
हालांकि अभी तक किसी औजार ने बच्ची को छुआ तक भी नहीं था, लेकिन उसे अनुभव हो गया था कि कोई चीज उसके आरामगाह, उसके सुरक्षित क्षेत्र पर हमला करने का प्रयत्न कर रही है. हम दहशत से भरे यह देख रहे थे, कि किस तरह वह औजार उस नन्हीं-मुन्नी मासूम गुड़िया-सी बच्ची के टुकड़े-टुकड़े कर रहा था.
पहले कमर, फिर पैर आदि के टुकड़े ऐसे काटे जा रहे थे. जैसे वह जीवित प्राणी न होकर कोई गाजर-मूली हो और वह बच्ची दर्द से छटपटाती हुई, सिकुड़कर घूम-घूमकर तड़पती हुई. इस हत्यारे औजार से बचने का प्रयत्न कर
रही थी.
वह इस बुरी तरह डर गयी थी कि एक समय उसके दिल की धड़कन 200 तक पहुँच गयी! मैँने स्वंय अपनी आँखों से उसको अपना सिर पीछे झटकते व मुँह खोलकर चीखने का प्रयत्न करते हुए देखा, जिसे डॉ॰ नेथेनसन ने उचित ही 'गूँगी चीख' या 'मूक पुकार' कहा है. अंत मेँ हमने वह नृशंस वीभत्स दृश्य भी देखा, जब सँडसी उसकी खोपड़ी को तोड़ने के लिए तलाश रही थी. और फिर दबाकर उस कठोर खोपड़ी को तोड़ रही थी क्योँकि सिर का वह भाग बगैर तोड़े सक्शन ट्यूब के माध्यम से बाहर नहीं निकाला जा सकता था.
हत्या के इस वीभत्स खेल को सम्पन्न करने में करीब पन्द्रह मिनट का समय लगा. और इसके दर्दनाक दृश्य का अनुमान इससे अधिक और कैसे लगाया जा सकता है, कि जिस डॉक्टर ने यह गर्भपात किया था. और जिसने मात्र कौतूहलवश इसकी फिल्म बनवा ली थी, उसने जब स्वयं इस फिल्म को देखा तो वह अपना क्लीनिक छोड़कर चला गया और फिर वापस नहीं आया! (ये कोई मनगढंत ड्रामे की स्टोरी नहीं है, ये Documentary, इंटरनेट पे उपलब्ध है, इस Documentary के Details Wikipedia पे भी मिल जाएँगी) Bhrun Hatya in Hindi Islam.
कुरआन क्या कहता है 'कन्या भ्रूण हत्या' के बारे में:-
और निर्धनता के भय से अपनी सन्तान की हत्या न करो, हम उन्हें भी रोज़ी देंगे और तुम्हें भी. वास्तव में उनकी हत्या बहुत ही बड़ा अपराध है — Quran 17:31
और जब उनमें से किसी को लड़की पैदा होने की जो खुशख़बरी दी जाती है, तो रंज के मारे उस का मुँह काला हो जाता है. और वह ज़हर का सा घूँट पीकर रह जाता है. (बेटी की) जिसकी खुशखबरी दी गई है अपनी क़ौम के लोगों से छिपा फिरता है. (और सोचता है) कि क्या इसको ज़िल्लत उठाके ज़िन्दा रहने दे या (ज़िन्दा ही) इसको ज़मीन में गाड़ दे-देखो, कितना बुरा फ़ैसला है जो वे करते है! — Quran 16:58-59
और अगर अल्लाह अपने बन्दों की नाफरमानियों की गिरफ़त करता तो, ज़मीन पर किसी एक इन्सान को बाक़ी न छोड़ता मगर वह तो एक मुक़र्रर वक्त तक उन सबको मोहलत देता है. फिर जब उनका वक्त आ जाता हे तो न एक घड़ी पीछे हट सकते हैं और न आगे बढ़ सकते हैं. — Quran 16:61
अल्लाह कुरआन में एक जगह और फरमाते हैं:-
और जिस दिन जिंदा दफन हुई लड़की से पूछा जायेगा, कि वह किस गुनाह की वजह से मारी गयी. और जब कर्म पत्र खोले जायेंगे. और जब आसमान खुल जायेगा. और नरक की आग भड़काई जायेगी. और जन्नत को करीब लाया जायेगा. तो हर एक इन्सान जान लेगा कि वह क्या लेकर आया है. — Quran 81:8-14
इस्लाम में भ्रूणहत्या महापाप की श्रेणी में आता है.
Source: TowardsMukti.blogspot.com
लड़की को जिन्दा दफना देने की एक दास्ताँ (इस्लाम की शिक्षा से पहले का अरब)
(और पैगम्बर मुहम्मद सल्ल० की शिक्षाएं)
---------------
शेयर जरुर करें
ये भी पढ़ें:
कुरआन में गलती ढूंड़ने की कोशिश करने वाले डॉ. गैरी मिलर खुद ही मुसलमान हो गए
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/07/hindi-revert-story-of-dr-gary-miller-logician-mathematician.html
कुरान की ये 37 बातें विज्ञान ने खुद साबित की! - कुरआन और आधुनिक विज्ञान
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/07/quran-aur-aadhunik-vigyan.html
कौन-सा धर्म सच्चा है? - क्या रस्ते अलग और मंजिल एक है?
कुरान की ये 37 बातें विज्ञान ने खुद साबित की! - कुरआन और आधुनिक विज्ञान
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/07/quran-aur-aadhunik-vigyan.html
कौन-सा धर्म सच्चा है? - क्या रस्ते अलग और मंजिल एक है?
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/07/best-logical-and-scientific-religion-in-the-world-in-Hindi.html
इस्लाम की विशेषताएं: लेखक राजेन्द्र नारायण लाल
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/06/attributes-of-islam-in-hindi.html
इस्लाम में है अमेरिकी रंग-भेद की समस्या का समाधान: मेलकॉम एक्स
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/06/Malcolm-X.html
इस्लाम की विशेषताएं: लेखक राजेन्द्र नारायण लाल
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/06/attributes-of-islam-in-hindi.html
इस्लाम में है अमेरिकी रंग-भेद की समस्या का समाधान: मेलकॉम एक्स
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/06/Malcolm-X.html
PDF हिंदी किताबें:
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
किसी तरह के प्रश्न हो तो comment बॉक्स में कर सकते है