कयामत-का-दिन-कब-आएगा-नास्तिक-को-जवाब

एक नास्तिक का सवाल:- बस कयामत की तारीख बता दो. कयामत का दिन कब आएगा Qayamat Kab Aayegi in Islam?

Qayamat Kab Aayegi in Islam

कयामत-का-दिन-कब-आएगा-नास्तिक-को-जवाब

कयामत के दिन पे ऐतराज का जवाब: 

नास्तिक को जवाब कुरआन से: (ये लोग) तुमसे कयामत के बारे में पूछते हैं. इसके वाक्ए होने का वक्त कब है. कह दो इसका इल्म तो मेरे परवरदिगार ही, को है वही उसके वक्त  जाहिर कर देगा वह आसमान और जमीन में एक भारी बात होगी, और यकायक तुम पर आ जाएगी. यह तुमसे इस तरह पूछते हैं, गोया तुम इसको अच्छी तरह जानते हो कह दो इसका इल्म तो खुदा ही को है, लेकिन अक्सर लोग नहीं जानते। (7:157).

जब आँखे चुन्धया जाय।. ओर चाँद गहना जाये सुरज ओर चाँद जमा कर दिये जाऐं।. उस दिन इन्सान कहेगा कि कहाँ भाग जाऊँ? बेशक कहीं पनहा नही उस दिन परवरदिगार ही के पास ठिकाना है।. (75:5).

जब आसमान फट जायेगा।. ओर अपने परवरदिगार का फरमान बजा लायेगा।. ओर उस को वाजिब भी येही है।. ओर जब जमिन हमवार करदि जायेगी।. ओर जो कुछ इस मे है उस को निकाल कर के बाहर डाल देगी ओर (बिलकुल) खाली हो जायेगी, ओर अपने परवरदिगार के हुकुम कि तामिल करेगी ओर उस को लाजिम भी यही है।. तो कयामत कायम हो जायेगी। (84:1-5).

ऐ इन्सान! तुझ को अपने परवरदिगार करिम के बारे में किस चिज ने धोका दिया? वही तो है जिस ने तुझे बनाया ओर तेरे अंगोंको ठिक किया, ओर एतदाल ने रख्खा ओर जिस सुरत मे चाहा तुझे जोड दियी।. मगर हैरत अफसोस तुम लोग बदले को झुटलाते हो। (82:6-9).

तुम्हारे रब की ओर उस दिन प्रस्थान होगा. (75:30) किन्तु उसने न तो सत्य (कुरआन) को माना और न नमाज़ अदा की, (75:31) लेकिन झुठलाया और मुँह मोड़ा, (75:32) फिर अकड़ता हुआ अपने लोगों की ओर चल दिया (75:33) अफ़सोस है तुझपर और अफ़सोस है! (75:34) फिर अफ़सोस है तुझपर और अफ़सोस है! (75:35) क्या मनुष्य समझता है कि वह यूँ ही स्वतंत्र छोड़ दिया जाएगा? (75:36) क्या वह केवल टपकाए हुए वीर्य की एक बूँद न था? (75:37) फिर वह रक्त की एक फुटकी हुआ, फिर अल्लाह ने उसे रूप दिया और उसके अंग-प्रत्यंग ठीक-ठाक किए (75:38) और उसकी दो जातियाँ बनाई - पुरुष और स्त्री (75:39) क्या उसे वह सामर्थ्य प्राप्त- नहीं कि वह मुर्दों को जीवित कर दे? (75:40)  अल्लाह का जवाब Qayamat Kab Aayegi in Islam.

https://towardsmukti.blogspot.com/2020/07/best-logical-and-scientific-religion-in-the-world-in-Hindi.html

इस्लाम की विशेषताएं: लेखक राजेन्द्र नारायण लाल
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/06/attributes-of-islam-in-hindi.html

इस्लाम में है अमेरिकी रंग-भेद की समस्या का समाधान: मेलकॉम एक्स
https://towardsmukti.blogspot.com/2020/06/Malcolm-X.html

PDF हिंदी किताबें: